Multibagger Stock: तो दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पिछले कुछ दिनों के दौरान शेयर बाजार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और इसी उतार-चढ़ाव के साथ आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताने वाले हैं जिसने अपने निवेशकों को बीते 1 साल के दौरान 500% का रिटर्न दिया है और अब कंपनी को बड़ा आर्डर मिला है। तो दोस्तों चलिए जानते हैं क्या है इस कंपनी का नाम, कितना दिया है रिटर्न और ऑर्डर से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से। तो चलिए शुरू करते है।
Contents
Transformers and Rectifiers (India) Ltd
जी हां दोस्तों हम जिस कंपनी के बारे में चर्चा कर रहे हैं उसका नाम है Transformers and Rectifiers (India) Ltd, बता दे यह कंपनी पॉवर, फर्नेस और रेक्टिफायर, ट्रांसफॉर्मर मैन्युफैक्चरिंग करने वाली इंडिया बेस्ड कंपनी है। कंपनी डॉमेस्टिक और इंटरनेशनल बाजार के लिए ट्रांसफार्मर की रेंज मैन्युफैक्चर करने में लगी हुई है। बता दें कंपनी के स्टॉक में आज शुक्रवार को जबरदस्ती तेजी देखने को मिली है और स्टॉक में अपर सर्किट लग गया है।
कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर
दोस्तों आपको बता दे कंपनी को Linxon Global Sweden से $14 मिलियन का ऑर्डर मिला है। वहीं, Arcelor Mittal Mexico से $2.80 मिलियन का ऑर्डर मिला है। बता दे कंपनी को टोटल $16.80 मिलियन का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला।
1 साल में 500% का रिटर्न
बात करें कंपनी के शेयरों के रिटर्न के बारे में तो, कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को बीते 1 साल के अंतराल में 528.68% का रिटर्न दिया है। वहीं बीते 6 महीनो में 116% का रिटर्न दिया है। बता दे स्टॉक का भाव अभी के समय ₹745.30 के भाव पर कारोबार कर रहा है। बात करें कंपनी के शेयरों के 52-wk की तो 52-wk high ₹845.70 और
52-wk low ₹110.40 है।
- Multibagger Stock: इन 5 स्टॉक्स ने दिया 1 साल में कई गुना का रिटर्न, यह एनर्जी कंपनी है शामिल!
- PSU STOCK: इस सरकारी कंपनी ने किया साल में तीसरी बार डिविडेंड का ऐलान, जाने डिटेल्स
- RVNL Share Price: RVNL के निवेशकों हो जाओ खुश, स्टॉक जाएगा ₹700 के पार!
- Bonus Share: ₹93 के स्टॉक वाली कंपनी देने जा रही 7 शेयर फ्री, जानें क्या है नाम?
- Railway Multibagger Stock: रेलवे का यह स्टॉक ₹30 से ₹390 पर पहुंचा, आपने किया है निवेश
- Penny Stock: ₹2 के इस पैनी स्टॉक ने किया मालामाल 1 साल में दिया 3 गुना का रिटर्न
- Penny Stock: इस Penny Stock ने बनाया निवेशकों को करोड़पति, 6 महीने में दिया 200 फ़ीसदी का दमदार रिटर्न
Disclaimer :-Yojana Ice का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले!