Dividend and Stock Split News: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और शेयर बाजार से जुड़ी खबर में, तो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जिसने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। दोस्तों चलिए जानते हैं क्या है कंपनी का नाम, कितना दिया है डिविडेंड और कितना है स्टॉक स्प्लिट ऐलान।
दोस्तों आपको बता दे हम जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं उसका नाम है वंडर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, बता दें इस कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। बता दे कंपनी के एक स्टॉक को 10 हिस्सों में बाटा जाएगा। बात करें स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट की तो कंपनी ने अभी ऐलान नहीं किया है। लेकिन दोस्तों आपको बता दे इस फैसले से निवेदक बहुत खुश नजर नहीं आए हैं। लेकिन कंपनी के स्टॉक ने बीते 1 साल के दौरान निवेशकों को कई गुना का रिटर्न प्रदान किया है।
अगले महीने देगी डिविडेंड
जी हां दोस्तों आपको बता दे कंपनी अगले महीने बाजार में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। बता दे कंपनी ₹1 प्रति शेयर का डिविडेंड दे रही है। कंपनी 18 सितंबर को बाज़ार में एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी।
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
बात करें कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन के बारे में तो, स्टॉक बीते 1 साल के अंतराल में 399% का रिटर्न दिया है। बीते 6 महीने में 241% का रिटर्न दिया है। जबकि 1 महीने में 10% का रिटर्न दिया है। स्टॉक का भाव अभी के समय 1357.05 के लेवल पर है। स्टॉक का 52-wk high ₹1,619.90 है और 52-wk low ₹224.55 है।
- Multibagger Stock: इस स्टॉक ने दिया 1 साल में 500% का रिटर्न, अब मिला बड़ा आर्डर!
- Multibagger Stock: इन 5 स्टॉक्स ने दिया 1 साल में कई गुना का रिटर्न, यह एनर्जी कंपनी है शामिल!
- PSU STOCK: इस सरकारी कंपनी ने किया साल में तीसरी बार डिविडेंड का ऐलान, जाने डिटेल्स
- RVNL Share Price: RVNL के निवेशकों हो जाओ खुश, स्टॉक जाएगा ₹700 के पार!
- Bonus Share: ₹93 के स्टॉक वाली कंपनी देने जा रही 7 शेयर फ्री, जानें क्या है नाम?
- Railway Multibagger Stock: रेलवे का यह स्टॉक ₹30 से ₹390 पर पहुंचा, आपने किया है निवेश
Disclaimer :-Yojana Ice का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले!