Best Green Hydrogen Stocks: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक बार फिर हमारे एक और शानदार आर्टिकल में, दोस्तों आज हम आपको सेक्टर के बारे में बताने वाले हैं इसमें आने वाले समय में काफी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिलेगी। क्योंकि अभी के समय में नेचुरल गैस जैसे फॉसिल फ्यूल्स की डिमांड और उसे काफी ज्यादा हो रहा है और जिसके चलते कार्बन एमिशंस होता है। के चलते सरकार भी काफी ज्यादा फोकस ग्रीन हाइड्रोजन सेक्टर की ओर कर रही है और सरकार ने 5000 मिलियन मैट्रिक तनवीन हाइड्रोजन के उत्पादन का लक्ष्य रखा है जो की सरकार ने साल 2023 तक इसको प्रोड्यूस करने के लिए 600 करोड रुपए का बजट भी अलॉटमेंट प्रस्तुत किया है।
दोस्तों चलिए जानते हैं जल्दी से क्या है 5 Best Green Hydrogen Stocks का नाम और कंपनियों के बारे में। लेकिन दोस्तों आपको बता दे किसी भी निवेश की योजना बनाने से पहले एक बार अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलहा ले और उसी के बाद निवेश की योजना बनाएं अन्यथा आपको भारी नुकसान का सामना भी करना पड़ सकता है।
Contents
1- Reliance Industries Ltd.
बता दें यह कंपनी रिफाइनरी सेक्टर में काम कर रही है। कंपनी का मार्केट कैप 19,77,802.57 करोड रुपए का है। कंपनी का P/E 49.41 है। कंपनी का 52 WEEK HIGH ₹ 3,217.60 और 52 WEEK LOW ₹ 2,220.30 है। Reliance Industries के शेयर का भाव अभी समय 2,923.05 का भाव पर कारोबार कर रहा है।
2- NTPC Ltd
यह कंपनी Power Generation/Distribution सेक्टर में काम कर रही है। कंपनी का मार्केट कैप 3,84,666.75 करोड रुपए का है। कंपनी का P/E 21.9 है। कंपनी का 52 WEEK HIGH ₹ 426.35 और 52 WEEK LOW ₹ 227.75 है। NTPC के शेयर का भाव अभी समय 396.70 का भाव पर कारोबार कर रहा है।
Railway Multibagger Stock: रेलवे का यह स्टॉक ₹30 से ₹390 पर पहुंचा, आपने किया है निवेश
3- Adani Enterprises Ltd
Adani Enterprises Trading सेक्टर में काम कर रही है। कंपनी का मार्केट कैप 3,40,449.93 करोड रुपए का है। कंपनी का P/E 118.97 है। कंपनी का 52 WEEK HIGH ₹ 3,743.90 और 52 WEEK LOW ₹ 2,142 है। Adani Enterprises के शेयर का भाव अभी समय 2,986.40 का भाव पर कारोबार कर रहा है।
4- Larsen & Toubro
कंपनी Engineering – Construction सेक्टर में काम कर रही है। कंपनी का मार्केट कैप 4,94,791.91 करोड रुपए का है। कंपनी का P/E 47.24 है। कंपनी का 52 WEEK HIGH ₹ 3,948.60 और 52 WEEK LOW ₹ 2,846.20 है। Larsen & Toubro के शेयर का भाव अभी समय 3,598.50 का भाव पर कारोबार कर रहा है।
Penny Stock: ₹2 के इस पैनी स्टॉक ने किया मालामाल 1 साल में दिया 3 गुना का रिटर्न
5- GAIL (India)
कंपनी Industrial Gases & Fuels सेक्टर की है। मार्केट कैप 1,44,586.44 करोड रुपए का है। कंपनी का P/E 14.25 है। कंपनी का 52 WEEK HIGH ₹ 246.35 और 52 WEEK LOW ₹ 116.20 है। शेयर का भाव अभी समय 219.90 का भाव पर कारोबार कर रहा है।
- Penny Stocks Under 10₹ : जाने 2 स्टॉक्स के नाम दिया 1 साल में 700 परसेंट का रिटर्न ?
- Penny Stock: इस Penny Stock ने बनाया निवेशकों को करोड़पति, 6 महीने में दिया 200 फ़ीसदी का दमदार रिटर्न
- Multibagger Penny Stock: 1 रुपए से कम के इस Penny Stock ने किया मालामाल, आपने किया है निवेश!
- ₹50 से कम वाले इन 5 Penny Stocks ने किया मालामाल, आपने भी किया है निवेश!
- अडानी के इन 3 स्टॉक्स में तूफानी तेजी, निवेशकों ने बनाया खूब माल
Disclaimer :-Yojana Ice का विजन भारत में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना है। हम जो सामग्री पोस्ट करते हैं वह विशुद्ध रूप से शिक्षा और मनोरंजन के उद्देश्य से है। हम सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार नहीं हैं। इसलिए हम कोई निवेश या वित्तीय सलाहकार सेवाएं प्रदान नहीं करते हैं। आप अपने पैसे और अपने फैसलों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार होंगे। कृपया अपने वित्तीय निवेश के लिए किसी सेबी पंजीकृत वित्तीय सलाहकार से परामर्श ले !